الرئيسية تعرف على الإسلام ज़ुलहिज्ज़ा के दस दिनों की फजी़लत और उस के अहकाम (हिन्दी)

ज़ुलहिज्ज़ा के दस दिनों की फजी़लत और उस के अहकाम (हिन्दी)

Read Article
عرض المحتوى باللغة العربية

ज़ुलहिज्ज़ा के दस दिनों की फजी़लत और उस के अहकाम (हिन्दी)

اللغة: हिन्दी
إعداد: हाफिज़ सलाहुद्दीन यूसुफ
نبذة مختصرة:
अल्लाह तआला की महान कृपा और उपकार है कि उसने अपने बन्दों के लिए ऐसे नेकियों के मौसम और अवसर निर्धारित किये हैं जिन में वे अधिक से अधिक नेक कार्य करके अपने पालनहार की निकटता प्राप्त करने की चेष्टा करते हैं। उन्हीं महान मौसमों और महत्वपूर्ण अवसरों में से एक ज़ुलहिज्जा के प्राथमिक दस दिन भी हैं, जिन्हें पैग़ंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दिन बतलाए हैं। प्रस्तुत लेख में ज़ुल-हिज्जा के प्राथमिक दस दिनों की फज़ीलत तथा उनसे संबंधित कुछ प्रावधानों का उल्लेख किया गया है।