ज़ुल-हिज्जा के 10 दिनों की फज़ीलत और ईदुल-अज़ह़ा तथा क़ुर्बानी के अहकाम
(हिन्दी)
اللغة:हिन्दी
إعداد:अब्दुल मलिक अल-क़ासिम
نبذة مختصرة:
इस लेख मे इस्लामी जन्त्री के अन्तिम महीने ज़ुल-हिज्जा के प्राथमिक दस दिनों की फज़ीलत तथा उन नेक कामों का उल्लेख किया गया है जिन्हें इन दिनों में करना उचित है। साथ ही साथ इन दस दिनों में घटित होने वाली एक महत्वपूर्ण इबादत क़ुर्बानी और एक महान पर्व ईदुल अज़हा के अहकाम का उल्लेख किया गया है।
مشاركة
استخدم رمز الاستجابة السريعة (QR) لمشاركة بيان الإسلام بسهولة مع الآخرين